आईटीआई कोर्स कैसे करे आईटीआई कोर्स के बारे में पूरी जानकारी

आईटीआई का पूरा नाम ( Industrial Training Institutes) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है । इसमें आपको तकनीक शिक्षा दी जाती है। तकनिकी शिक्षा में आपको रोजगार मिलने में आसानी होती है। iti करने के बाद आपको सरकारी नोकरी और प्राइवेट नोकरी दोनों में जाना का रास्ता चुन सकते है। भारत में आज iit से ज़्यादा iti आईटीआई को महत्व दिया जाता है क्योंकि आईटीआई करने के बाद आपके सामने रोजगार के अवसर पैदा हो जाते है। भारत जैसे विकासील देश में आईटीआई के द्वारा ही रोजगार पाया जा सकता है।

iti kaise kare

आईटीआई क्या होती है और आईटीआई कैसे करे – iti kya hoti hai, iti kaise kare,

आईटीआई में आपको रोजगार से सम्बंधित शिक्षा दी जाती है। क्योंकि सरकार ने iti course को इस हिसाब से बनाया गई की भारत में रहकर iti करने वाले हर व्यक्ति को रोजगार प्राप्त हो। सामान्यता आईटीआई कोर्स की अवधि एक साल या 2 साल ही होती है क्योंकि इसमें आपकी एक खास विषय के बारे में ही शिक्षा दी जाती है जैसे – अगर आपका कंप्यूटर में रूचि है तो आपको कंप्यूटर से रेलटेड विषय के बारे में ही पढ़ाया जाता है।और अगर आपकी रुचि मकानों के वायरिंग करने में है तो आपको वायरिंग से सम्बंधित विषय ही पढ़ाया जाता है।

आईटीआई एक ऐसा कोर्स है जिसको आप बहूत ही कम समय में पूरा कर सकते हो और एक अच्छा खासा रोजगार भी प्राप्त कर सकते हो।

आईटीआई करने के बाद सरकारी नौकरी के तैयारी कैसे करे – govt jobs after iti course

आईटीआई करने के बाद आपके पास 2 रास्ते खुल जाते है

1. अगर आपने सरकारी नौकरी के लिए iti किया है तो आपको सरकारी नौकरी की तैयारी करनी चाहिए क्योंकि आईटीआई करने के बाद आपको सरकारी नौकरी ढूंढने में आसानी हो जाती है। समय समय पर रेलवे बोर्ड , विधुत विभाग, रेलवे ड्राइवर और लिमिटेड कंपनीयो में भारतीय निकली जाती है। आप iti करने के बाद आप इन पदों पर अप्लाई कर सकते हो। इसके बाद आपको गवर्मेंट एग्जाम की तैयारी करनी पड़ती है , अगर आपका इन एग्जाम में पास होते होतो आपको सरकारी नोकरी मिल जायेगी।

2. अगर आप आईटीआई करने के बाद जल्दी से रोजगार पाने चाहते होतो आपके लिए प्राइवेट सेक्टर बहूत बढ़िया है। क्योंकि आईटीआई करने के बार आपको किसी भी प्राइवेट कंपनी में आसानी से रोजगार मिल सकता है । प्राइवेट कंपनी में सुरुआती सेलरी 8 से 10 हज़ार के बीच मिलती है।

आईटीआई करने के लिए योग्यताय क्या है। क्या 8 वि क्लास पास भी iti कर सकते है।

Iti के कोर्स को सरकार ने इस हिसाब से बनाया है कि इसको कम पढ़े लिखे लोग भी आसानी से कर सकते है। अगर आप 8 वि कक्षा पास हो तो भी आप आईटीआई कर सकते हो । आईटीआई करने के लिए काम से कम 8 वि कक्षा पास होना जरुरी है। iti करने से पहले आपको ट्रेड चुनना पड़ता है इसलिए आपको पहले आईटीआई के सभी कोर्स के बारे में जानकारी होना जरुरी है।

आईटीआई में कोंन कोंन से कोर्स होते है – iti course list

यहां हम आपको आईटीआई के कुछ महत्वपूर्ण कोसे की लिस्ट उपलब्ध करवा रहे है । आप अपनी सुविधा के अनुसार अपना कोर्स चुन सकते है।

1. इलेक्ट्रीशियन आईटीआई कोर्स

2. फिटर आईटीआई कोर्स

3. वायरिंग आईटीआई कोर्स

4. फायर एंड सेफ्टी आईटीआई कोर्स

5. डीजल मैकेनिकल आईटीआई कोर्स

6. वुडन वर्क आईटीआई कोर्स

7. हेयर एंड स्किन केयर आईटीआई कोर्स

8. प्लम्बर आईटीआई कोर्स

यह आईटीआई के कुछ महत्वपूर्ण कोर्स है। राजस्थान में इलेक्ट्रीशियन, डीजल मेकेनिकल, कोर्स को सबसे ज़्यादा किया जाता है। इसके अलावा और भी बहूत सारे आईटीआई कोर्सेज है जैसे – पेंटिंग, पैटर्न डिजाईन आदि। आप अपनी सुविधा के अनुसार आईटीआई कोर्स चुन सकते है।

आईटीआई कोर्स की फीस कितनी होती है- iti fees 2020

अगर आप आईटीआई का एक वर्ष का डिप्लोमा करते होतो आपकी फीस बहूत काम होगी। एक वर्षीय पाट्यक्रम की फीस 15 से 20 हज़ार रूपए के आसपास होती है। लेकिन अगर आप इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रिकल, फिटर से आईटीआई कोर्स करते होती आपकी फीस 25 से 30 हज़ार रूपए के बीच होती है। अगर हम आईटीआई के कोर्स में फीस के अलावा अन्य खर्चे की बात करे तो आपको फीस के अलावा 2 से 3 हज़ार रूपए का अन्य खर्चा हो जाता है जैसे प्रेक्टिकल आदि।

आईटीआई में एडमिशन कैसे ले – iti me admisstion kaise le

आपको आईटीआई कोर्स में एडमिशन  आसानी से मिल जाता है। आजकल तो आपको गांव गांव में आईटीआई की कॉलेज देखने को मिल जायेगी।आईटीआई में आपको एडमिशन लेने के लिए किसी भी आईटीआई कॉलेज में जाकर एडमिशन ले सकते है। लेकिन आईटीआई में अद्मिस्टिओं लेने से पहले आप जिस कोर्स के लिए अप्लाई कर रहे हो उस कोर्स के बारे में जानकारी होना जरुरी है

नोट:- आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेते समय आपको अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट नहीं देने चाहिए क्योंकि जब स्टूडेंट आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए जाते है तो कॉलेज वाले आपको कोरे सपने दिखाकर एडमिशन करवा देते है लेकिन जब आपको सच्चाई पता चलती हैतब कॉलेज वाले आपसे फीस की मांग करते है और आपके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट नही देते। इसलिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट कभी न दे।

 

निस्कर्ष – दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आईटीआई कोर्स , फीस, आईटीआई के सभी कोर्स के बारे में जानकारी दी है। अगर आप भी आईटीआई करना चाहते हो और आईटीआई से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल होतो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।हम आपकी सहायता करने की पूरी कोसिस करेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *