बैंक में खाता खुलवाने के बाद एटीएम कार्ड(atm card) से पैसे कैसे निकाले

जब आप बैंक में अकाउंट खुलवाते है तो आपको डेबिट कार्ड मिलता है। यह डेबिट कार्ड अलग -अलग प्रकार के होते है। भारत में डेबिट कार्ड को एटीएम कार्ड के नाम से जाना जाता है। भारत में सभी बैंक (hdfc bank, sbi bank, icici bank) रूपए डेबिट कार्ड प्रदान करते है।  डेबिट कार्ड मिलने के बाद हमें एटीएम से पैसे निकालने की जानकारी नही होने के कारण हमारा एटीएम घर पर ही पड़ा रहता है। आज हम एटीएम कार्ड से पैसे निकलने के तरीकों के बारे में बात करेंगे।

Atm कार्ड 2 प्रकार के होते है । एटीएम कार्ड को डेबिट और क्रेडिट कार्ड के नाम से जाना जाता है। rupay debit कार्ड बैंक की तरफ से अकाउंट खुलवाने पर फ्री में दिया जाता है। कुछ प्राइवेट बैंक 150 से 200 तक वसूल करते है। डेबिट कार्ड में आपको क्रेडिट कार्ड के मुकाबले ज्यादा सिक्योरिटी दी जाती है। hdfc bank और icici बैंक सेविंग अकाउंट के साथ master debit कार्ड  देते है। डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने का तरीका समान है।  आज की पोस्ट में हम डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के तरीके के बारे में बात करेंगे।

atm se paise kaise nikalte hai

एटीएम मशीन (atm card) क्या होती है । एटीएम मशीन की जानकारी –

एटीएम का आविष्कार सन 1960 में ही कर लिया था। लेकिन भारत में इस तकनीक को लाने में काफी समय लग गया । अब आपको भारत के हर गाँव में atm मशीन देखने को मिलेगी। एटीएम को automatic teller machine के नाम से भी जान जाता है। इस मशीन में bank कुछ रूपए जमा करता है। जब लोगो को पैसो की जरूरत होती है तो वह एटीएम कार्ड की सहायता से इन मशीन मेसे पैस निकाल सकते है। आप जितने रूपए निकालोगे उतने रूपए आपके बैंक अकाउंट से काट लिए जाएंगे। अगर आप एटीएम मशीन से 1000 रूपए निकाले तो आपके बैंक अकाउंट से 1000 रूपए काट लिए जाएंगे। हर bank की atm मशीन की डिजाईन कुछ अलग हो सकती है लेकिन पैसे निकालने का तरीका समान ही होता है

एटीएम कार्ड क्या होता है एटीएम कार्ड (atm card) के बारे में जानकारी –

हर बैंक का एटीएम कार्ड की डिजाईन अलग अलग होती है। एटीएम कार्ड के ऊपर बैंक का नाम लिखा हुवा होता है। इसके सात ही आपका कार्ड किस टाइप का है उसके बारे में जानकारी लिखी हुवी होती है। एटीएम कार्ड में आपके कार्ड के 16 नंबर लिखे हुवे होते है। इसके साथ ही आपके कार्ड पर expire date और cvv कोड दिया हुवा होता है। डेबिट कार्ड को ज़्यादातर रूपए निकालने के लिए काम में लिया जाता है। इसके अलावा आप एटीएम मशीन में जाकर अपने मोबाइल फ़ोन का रिचार्ज भी कर सकते हो। अगर debit card international हो तो आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर पर काम में ले सकते हो। आप किसी भी डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हो।

1. रूपए डेबिट कार्ड

2. मास्टर डेबिट कार्ड और मास्टर क्रेडिट कार्ड

3. Visa debit card और visa credit card

4. और सभी प्रकार के डेबिट कार्ड जो भारत की करेंसी रूपए को सपोर्ट करता है।

एटीएम मशीन (atm machine) से एटीएम कार्ड (atm card)की सहायता से पैसे कैसे निकले –

सभी बैंकों के एटीएम से पैसे निकालने की प्रोसेस एक सामान ही है। किसी भी एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड और एटीएम कार्ड का पासवर्ड होना जरुरी है। हमारे द्वारे बताए गए तरीके की सहायता से आप sbi bank, hdfc bank, icici bank और रूपए को सपोर्ट करने वाले सभी बैंकों से पैसे निकाल सकते हे।

1. सुरुआत में आपको एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड को लगाना है। इसमें जो चिप का हिस्सा को ऊपर की तरफ रखना है।

2. कार्ड लगाने के बाद कार्ड को एटीएम मशीन में ही रहे दे। कार्ड लगाने के बाद आपको स्क्रीन पर लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए बोला जायेगा। यहां पर अपनी भाषा चुने। sbi बैंक के एटीएम मशीन में आपको कार्ड  लगाने के बाद डायरेक्ट पासवर्ड के लिए पूछ जाता है।

3. अब आपको अपना अकाउंट सेलेक्ट करना है। अगर आपका बजत खाता है तो बजत खाते पर जाए और करंट अकाउंट है तो करंट अकाउंट पर जाए।

4. अब आपको अगली स्क्रीन पर withdraw money और बैलेंस चेक करने के ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको withdrow money वाले बटन पर जाना होगा।

5 . अब यहां पर आपको जितने रूपए निकलने है वो संख्या डालनी है। अगर 1000 रूपए निकलने है तो 1000 डाले और इसके सामने वाले बटन पर क्लिक करे।

6 .  अब कुछ समय बाद आपके पैसे एटीएम मशीन से बाहर आएंगे। अपने पैसे लेने के तुरंत बाद आपको अपना कार्ड निकालने के लिए बोला जाएगा। एटीएम मशीन से अपना कार्ड निकले। पैसा प्राप्त होने के बाद एटीएम मशीन में कैंसिल बटन दबाये।

नोट – कुछ एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड डालकर पासवर्ड लगाने के तुरंत बाद एटीएम कार्ड निकलने के लिए बोला जाता है तो आपको अपना एटीएम कार्ड निकाल लेना चाहिए और उसके बाद पैसे निकालने चाहिए

निस्कर्ष – आज की पोस्ट में हमने एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड की सहायता से पैसे निकालने के तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की है। अगर आपको एटीएम से पैसे निकालने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *