Hdfc बैंक में बचत खाता (saving account) कैसे खुलवाये

भारत में डिजिटल सेवाओं का विस्तार हो रहा है ऐसे में डिजिटल लेनदेन करने वाले व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट होना जरुरी है। bank अकाउंट खुलवाकर आप भी डिजिटल बन सकते है और अपने मोबाइल से ही पेमेंट कर सकते हो। hdfc बैंक में आप आसानी से अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवा सकते हो। hdfc bank में अकाउंट ओपन करवाने पर आपको एक debit कार्ड दिया जाता है जिससे आप ऑनलाइन लेनदेन कर सकते है।

आप चाहे तो state bank of india या icici बैंक में भी अपना सेविंग खाता ओपन करवा सकते है। हम यहाँ hdfc बैंक में बचाता खाता खुलवाने के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इस बैंक की सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको नेटबैंकिंग की सुविधा भी तुरंत मिल जाती है। इसमें आपको 5% वार्षिक ब्याजदर मिलता है। हर महीने की आखिरी तारीख को आपके अकाउंट में ब्याज जमा कर दिया जाता है।

hdfc bank me acount kaise open kare

Hdfc बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स के बारे में जानकारी –

किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए हमें कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है। अगर हमारे पास डॉक्यूमेंट होंगे तो हम आसानी से बैंक में अकाउंट खुलवा पाएंगे। digital इंडिया में पहले की तुलना में अब खाता खोलने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है। यह हम आपको डॉक्यूमेंट के बारे में बता रहे है।

1. Hdfc बैंक में सिर्फ भारत के लोग ही अकाउंट खुलवा सकते है इसलिए भारत का नागरिक होने जरुरी है।

2 . आपकी उम्र 18 साल होना जरुरी है। अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आपको अपने माता पिता मेसे किसी एक को बैंक लेकर जाना जरूरी है। क्योंकि saving अकाउंट में आपके माता या पिता का सिग्नेजर होना जरुरी है।

3. Hdfc बैंक में आवेदन करने से पहले आपके पास आधार कार्ड होना आवस्यक है

4 . आपके पास पैन कार्ड होना जरुरी है।

Hdfc बैंक में ऑनलाइन और ऑफलाइन बचत खाता (saving account) कैसे खुलवाये –

भारत के सभी बैंकों ने डिजिटल भारत योजना को सपोर्ट करने के लिए ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा भी प्रधान की है। आपने internet पर बैंक अकाउंट खोलने के बारे में बहूत आर्टिकल देखे होंगे। हालांकि आप ऑनलाइन सेविंग अकाउंट तो खोल सकते हो लेकिन आपके saving account पर लिमिट लगा दी जाती है। ऑनलाइन अकाउंट खोलने के बाद हमें master debit card या visa card मिलता है। जिससे आपक्क तुरन्त पेमेंट कर सकते हो। hdfc बैंक भी हमें ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा देता है। इसको हम insta saving account के नाम से जानते है।

Hdfc बैंक में अकाउंट खोलने के बाद हमें kyc करवाने के लिए बैंक में जाना पड़ेगा। बैंक में जाने के बाद आपके अकाउंट की फुल kyc करके आपको rupay debit card दिया जायेगा। हम ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खुलवाये या ऑफलाइन हमें एक बार बैंक जाना जरूरी है ताकि हम kyc करवा सके । ऑनलाइन अकाउंट खोलकर बैंक जाने से अच्छा है कि आप direct बैंक में जाकर ही अपना अकाउंट खुलवा सकते है । इससे आपको परेशानियो का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Hdfc bank minimum balance –  भारत में सभी बैंकों में मिनिमम बैलेंस रखने की आवस्यकता होती है। जब हम hdfc bank में अकाउंट खुलवाने जायेंगे तो आपके पास काम से कम 2500 रूपए होना जरुरी है। शहरी छेत्रो को लिए 5000 और महानगरों के लिए 10000 रूपए होना जरुरी है तभी आप बैंक में अकाउंट ओपन करवा सकते है। लेकिन अगर आप गांव से हो और हड़फसी बैंक में अकाउंट ओपन करवाने की सोच रहे होतो आपके पास 2500 रूपए होना जरुरी है।

Hdfc बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाने के फायदे – hdfc bank account benifit –

अगर हम्म hdfc बैंक की अन्य बैंकों से तुलना करे तो हमें hdfc बैंक में कुछ ज़्यादा फायदा मिलता है। भारत में लाखों लोग अपना अकाउंट खुलवा रखे है। यह पर हम hdfc बैंक के सेविंग अकाउंट के फायदों के बारे में बात करते है।

1. इसका सबसे बड़ा बेनिफिट है कि आपको फ्री में rupay डेबिट कार्ड मिलता है। इस डेबिट कार्ड से आप भारत के किसी भी एटीएम से पैसे निकल सकते है। कोटक महिंद्रा बैंक visa डेबिट कार्ड के लिए 200 रूपए का सुल्क लेता है। hdfc बैंक में रूपए डेबिट कार्ड नी सुल्क है और यह जीवनभर फ्री रहता है।

2. Secure banking – जब आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते है तो आपको हर बार एक सिक्योरिटी कोड प्राप्त होता है जिसे हम otp बोलते है। otp के बिना कोई भी आपके बैंक अकाउंट से पैसे नही निकल सकता है।

3. वीसा डेबिट कार्ड और रूपए डेबिट कार्ड पर आपको एक साल में ऑनलाइन पेमेंट पर 4000 रूपए का ऑफर प्राप्त होता है। इससे आप ट्रैवलिंग, शॉपिंग आदि करते समय प्राप्त कर सकते है।

निस्कर्ष – इस आर्टिकल में आपको hdfc बैंक में saving account खाता खुलवाने से सम्बंधित जानकारी बताई है। अगर आपको बैंक में खाता खुलवाने से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *