कर्मचारी चयन आयोग (ssc) ने स्टेनोग्राफर ग्रुप c&d के दो हज़ार पदों पर भर्तियों की घोषणा की –

भारत में सरकारी नोकरी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने 2 हज़ार पदों पर भर्ती प्रक्रिया की विज्ञापति जारी की है। ssc बोर्ड के मुताबिक ग्रुप c और ग्रुप d के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को सुरु किया है। अगर आप ssc बोर्ड में सरकारी नोकरी करना चाहते होतो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हो।ssc ग्रुप c और ग्रुप d के पदों पर फॉर्म अप्लाई करने का प्रोसेस समान हैं।

Ssc के कुल 2 हज़ार पदों के लिए पोस्ट निकली है जिसमे ग्रुप c और d दोनों है। अगर आपको ssc का फॉर्म भरने नहीं आता है या आपको ssc का फॉर्म भरने में परेशानियों आ रही है तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीको के माध्यम से भी ssc एग्जाम फॉर्म के लिए अप्लाई कर सकते हो। आपको इस पोस्ट में ssc एग्जाम से सम्बंधित पूरी जानकारी दी जायेगी।

Ssc stenographer exam 2020

कर्मचारी चयन आयोग ssc ग्रुप c और ग्रुप d के पदों पर आवेदन कब से सुरु होंगे।

Ssc के पदों पर आवेदन करने की लास्ट तारीख 4 नवम्बर 2020 है। आप 4 नवम्बर को रात्रि 12 बजे तक आवेदन कर सकते है। ग्रुप c और ग्रुप d के पदों पर फॉर्म भरना 12 अक्टूबर 2020 से सुरु हो चुके है। अगर आप स्टेनोग्राफर की एग्जाम में पास हो जा है तो आपको सरकार के रक्षा मंत्रालय, रेलवे बोर्ड, आदि विभागों में जॉब दी जायेगी।

12 वि पास विद्यार्थी भी कर सकते हे आवेदन

Ssc स्टेनोग्राफर ग्रुप कि और ग्रुप d के पदों पर आवेदन करने की योग्यता क्या है।

कर्मचारी चयन आयोग के पदों पर आवेदन करने से पहले आपको ssc के पदों पर अप्लाई करनी की योग्यताय पूरी करनी होगी। भारत सरकार से मान्यता प्राप्त किसी भी राज्य सरकार के से 12 क्लास पास करने वाले विद्यार्थी ssc ग्रुप cd के पदों पर आवेदन करना होगा।

Ssc के पदों पर आवेदन करने के ये आपके पास rscit कंप्यूटर कोर्स का डिप्लोमा होना जरुरी है। अगर आपके पास rscit का डिप्लोमा नहीं है तो आपको rscit में रजिस्ट्रेशन करना होगा ।इसके बाद आप इन पर आसानी से फॉर्म भर सकते है।

Ssc स्टेनोग्राफर ग्रुप cd के पदों के लिए एग्जाम कब होगी।

स्टाफ सेलेकेशन बोर्ड ने स्टेनोग्राफर एग्जाम की तारीख पहले ही घोसित कर दी है। ssc बोर्ड के अनुसार स्टेनोग्राफर के ग्रुप c और d एग्जाम का पेपर 3 मार्च 2021 को होगा । इस परीक्षा में 2 लाख 70 हज़ार उमीदवारों के शामिल होने का अनुमान लगाया है। एग्जाम 2 परियो में सम्पन की जायेगी।

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ग्रुप c d प्वेदो पर आवेदन करने के लिये फीस क्या है।

स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने के लिए फीस 100 रूपए निर्धारित की गई है। ओबीसी और जनरल के वालो को 100 रुपये की फीस देनी होगी। हलाकि sc और st वालो के लिए आवेदन निसुल्क रखा गया है। अगर आप sc या st केटेगरी से आते होतो आप फ्री में स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन कर सकते है।

Ssc स्टेनोग्राफर के ग्रुप c और d के पदों पर फॉर्म कैसे भरे – ssc stenographer ka form kaise bhare.

कर्मचारी चयन आयोग ssc के पदों पर आवेदन कर बहूत आसान है । आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके बहूत ही आसानी से फॉर्म भर सकते है

1. सबसे पहले ssc.gov.in वेबसाइट पर जाये।

2. अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करे

3. यहाँ आपको ssc के विभिन पदों पर apply करने का विकल्प दिया गया है। यहाँ आपको apply for ssc stenographer पर जाना है

4. अब आपको form भरकर सबमिट करना है और 100 रूपए का चालान काटना है।

अब आपका ssc का फॉर्म सबमिट हो चूका है।

निस्कर्ष – उमीद करते है कि आपको हमारी पोस्ट ssc stenographer group cd पसंद आई होगी। अगर आपको ssc का फॉर्म भरने में किसी प्रकार की प्रॉब्लम आ रही है या फिर एग्जाम की तैयारी करने में परेसानी आ रही है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *