राजस्थान में होम लोन लेने के लिए बैंको के बारे में जानकारी – home loan kaise le


ज़िन्दगी में हर व्यक्ति को कभी न कभी लोन लेने की जरुरत पड़ती है। व्यक्ति कभी अपने बिज़नस (business) के लिए लोन लेता है तो कभी घर बनाने के लिए। होम लोन (home loan)  लेने के लिए सही बैंक का चुनाव करना बहूत जरुरी है। इस पोस्ट में हम राजस्थान के सभी बैंकों के बारे में बताने वाले है जो आपको बहूत कम ब्याजदर पर लोन लेने की सुविधा उपलब्ध करवाते है

हर इंसान का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो। लेकिन आर्थिक परिस्थितियों के कारण लोग घर नहीं बना पाता है। कुछ लोग पैसे इकठा करके जगह तो खरीद लेते है लेकिन घर बनाने के लिए पैसा नहीं होता है। ऐसे में जल्दबाजी में पैसे लेने के लिए लोग गलत फाइनेंस कंपनिया से लोन ले लेते है और बाद में उनसे ब्याजदर  ज़्यादा वसूल करते है।  सबसे अच्छा होगा की आपको सरकारी बैंक ये लिमिटेड finance कंपनी से home loan लेना चाहिए। सरकारी बैंक से होम लोन लेने पर आपको कुछ छूट भी मिल जाती है और आपको ब्याजदर भी कम देना पड़ता है।

home loan kaise lete hai

राजस्थान में होम लोन (home loan ) लेने के लिए सबसे बढ़िया बैंकों के बारे में जानकारी – 

भारत में सभी सरकारी बैंक होम लोन पर पैसे देते है। हलाकि प्राइवेट बैंकों में आपको जल्दी लोन मिल जाता है । किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए आपको फॉर्म भरने पड़ता है। यह फॉर्म आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीको से भर सकते है। लेकिन अगर आप इन चक्रो में नहीं पड़ना चाहते होतो आप डायरेक्ट बैंक जाकर बैंक फाइनेंस मेनेजर से बात करना चाहिए। बैंक finance मेनेजर आपको home loan के बारे में अच्छे से समझता है और यह लोन मिलने का समय भी तुरंत बता देता है। घर बनाने के लिए लिए आपको 3 से 5 हज़ार रूपए home loan की फाइल के साथ जमा करवाने होता है। यह राशि हर बैंकों की अलग अलग होती है।

राजस्थान में आपको 10 से ज़्यादा बैंक होम लोन की सुविधा देते है। इसके अलावा 20 फाइनेंस कंपनीया भारत सरकार से रजिस्टर्ड है जो जिनसे हम लोन लेते है। हम यहाँ पर hdfc bank और icici bank से होमलोन लेने के तरीकों के बारे में बात करने वाले है।

Hdfc बैंक से होम लोन प्राप्त करने के बारे में जानकारी – hdfc bank se loan kaise le

Hdfc राजस्थान में होम लोन देने के मामले में सबसे बड़ा बैंक और हाउसिंग होम लोन कंपनी है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि इसमें आपको बहूत ही काम ब्याज दर पर होमलोन दिया जाता है। अगर आप नया घर बनाने के लिए लोन ले रहे हो तो आपको 8% वार्षिक ब्याजदर के हिसाब से लोन चुकाना होता है। जबकि अन्य फाइनेंस कंपनी में यह राशि 15% वर्षीय ब्याजदर या इससे ज़्यादा होती है। इसके अलावा आप hdfc हाउसिंग डिपार्टमेंट से लोन लेते है तो आप 30 साल तक लोन को कभी भी चूका सकते हो।

1 लाख रूपए से लेकर 30 लाख रूपए का लोन लेने पर आपसे 8.50 %वार्षिक ब्याजदर से ऋण चुकाना होगा। अगर आप 30 लाख से ज़्यादा का ऋण लेना चाहते हो तो आपको 30 से 70 लाख रूपए के ऋण पर 8.80% वर्षीय की दर से ऋण चुकाने होगा। आप अपने मकान की मरमत करवाने के लिए भी बैंक से लोन ले सकते हो।

होम लोन (home loan) लेने के लिए आपको बैंक के फाइनेंस मेनेजर से मिलना होगा। फाइनेंस मेनेजर से मिलने के बाद आपको dls रेट का 10% लोन के फॉर्म के साथ जमा करवाने होता है। यह राशि 3 हज़ार से लेकर 7 हज़ार के मध्य होती है। लोन के लिए फॉर्म भरने के बाद आपको 10 से 15 दिन बाद बैंक बुलाया जाएगा। जब आपकी लोन लेके की प्रोसेस पूरी हो जायेगी तब आप बैंक की तरफ से चेक मिलेगा। आप इस चेक को hdfc बैंक में लगाकर पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाना होगा। हलाकि आपके साइन करने के बाद बैंक कर्मचारी खुद ही यह प्रोसेस कर देता है।

आईसीआईसीआई बैंक से होमलोन लेने के बारे में जानकारी – icici bank se home loan kaise le.

Icici bank se loan kaise lete h

Icici बैंक भी आपको घर बनाने के लिए लोन देता है। hdfc बैंक और icici बैंक दोनों की रेट में ज़्यादा फर्क नहीं है। राजस्थान में सबसे ज़्यादा icici बैंक से होमलोन लिया जाता है। इसका सबसे बड़ा कारन है कि icici बैंक काफी पुराना बैंक है और इस बैंक पर लोग ज़्यादा विश्वाश करते है।  इसमें 50000 से 25 लाख रूपए का लोन लेने के लिये आपको 8.90% वार्षिक दर से ब्याज देना होता है। अगर आप 25 लाख रूपए से ज़्यादा का लोन लेते है तो आपको 9.10% वार्षिक ब्याजदर से ऋण का भुगतान करना होगा।

आईसीआईसीआई बैंक आपकी प्रॉपर्टी का 2% फाइल चार्ज लेता है। अगर आप 5 लाख रूपए का लोन ले रहे हो तो आपको 2500 रूपए फाइल चार्ज के देने होंगे। पैसे पुनर्भुगतान के लिए 10 साल से 30 साल का समय दिया जाता है।

इसके अलावा राजस्थान में au बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, idbi बैंक, और जंबो फाइनेंस भी होम लोन की सुविधा प्रधान करते है। लेकिन इन फाइनेंस कंपनीयो की ब्याज दर काफी ज़्यादा होती है इसलिए हमेसा किसी ऐसे सरकारी बैंक से लोन लेना चाहिए जिसकी ब्याज रेट कम हो।


निस्कर्ष :- इस ब्लॉग पोस्ट में हमें राजस्थान में होम लोन (home loan) प्राप्त करने के लिए सभी बैंकों और फाइनेंस कंपनीयो के बारे में जानकारी प्रदान की है। अगर आप किसो अन्य बैंक से लोन लेना चाहते हो या लोन से सम्बंधित किसो अन्य प्रकार की जानकारी हासिल करना होतो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

लेने के लिए सही बैंक का चुनाव करना बहूत जरुरी है। इस पोस्ट में हम राजस्थान के सभी बैंकों के बारे में बताने वाले है जो आपको बहूत कम ब्याजदर पर लोन लेने की सुविधा उपलब्ध करवाते है

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *