राजस्थान पटवारी एग्जाम की तैयारी कैसे करे – patwari kaise bane

सरकारी नोकरी का ईंतजार कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान सरकार ने पटवारी( rajasthan patwari) के 2000 पदों के लिए विज्ञापति जारी कर दी है। अगर आप भी राजस्थान में सरकारी जॉब करना चाहते होतो आप rajasthan patwari exam का फॉर्म भर सकते हो। पटवारी सरकार के अधीन रहकर कार्य करता है। एक पटवारी भूमि, मूल निवाश प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण, आदि कार्य करता है। राजस्थान में पटवारी को लेखपाल भी कहते है।

आज हम बात करने वाले है कि पटवारी एग्जाम की तैयारी कैसे करे। बहूत सारे स्टूडेंट्स राजस्थान पटवारी एग्जाम का फॉर्म तो भर देते है लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण वह बार बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विद्यार्थियों को एग्जाम की तैयारी करने के पटवारी का सिलेबस के अनुसार एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए। एग्जाम में सफलता पाने के लिए टाइम टेबल बनाकर एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए

patwari kaise bane

पटवारी कैसे बने। राजस्थान में पटवारी एग्जाम की तैयारी कैसे करे- patwari exam ki teyari kaise kare

राजस्थान सरकार हर साल पटवारी के पदों पर भर्तियां करती है। पटवारी बनने के लिए आपको पटवारी एग्जाम का फॉर्म भरने होता है। आपको सिलेबस के अनुसार पटवारी एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए इससे एग्जाम में सफलता प्राप्त करने में आसानी हो जाती है। पटवारी का फॉर्म भरने के 3,4 महीने बाद आपको एग्जाम देनी पड़ती है। जो विद्यार्थी पटवारी परीक्षा को पास करता है उसको  इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जब आपका पटवारी बनने की सारी प्रोसेस पूरी हो जाती है तो आपको राजस्थान में सरकारी नौकरी दी जाती है।

राजस्थान पटवारी एग्जाम फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा, योग्यता क्या है

सरकार के अनुसार पटवारी बनने के लिए आपकी आयु सीमा काम से कम 21 साल होनी चाहिए। 21 साल से कम उम्र के लोग पटवारी एग्जाम का फॉर्म नही भर सकते। यदि आपकी उम्र 21 से 40 साल के बीच है तो आप पटवारी एग्जाम का फॉर्म भर सकते है और पटवारी एग्जाम की तैयारी कर सकते है।

भारत के किसी भी राज से पटवारी का फॉर्म भरने के लिए आपको कम से कम 12 कक्षा पास होना जरुरी है। अगर आपने ba, bcom, bsc किया है तब भी आप राज पटवारी एग्जाम का फॉर्म भर सकते है। पटवारी के अलग अलग पदों पर अप्लाई करने के लिए अलग अलग योग्यताय राखी गई है। अगर आप योग्यता को पूरा करते है तो आप पटवारी एग्जाम का फॉर्म भर सकते है और सरकारी नोकरी प्राप्त कर सकते है।

राजस्थान पटवारी एग्जाम का सिलेबस क्या है |पटवारी एग्जाम के लिए सभी विषयों की सूचि rajasthan patwari exam sylllabus.

पटवारी भर्ती परीक्षा का सिलेबस बहूत  आसान है। आप बहूत ही कम समय में एग्जाम की तैयारी कर सकते है। पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर 100 मार्क्स का होता है। इस एग्जाम का cut ऑफ 70 से 75% के बीच रहता है। पदीक्षा का आयोजन omr मार्कशीट पर ऑफलाइन  किया जाता है। विद्यार्थी को पेपर करने के लिये 1.5 घंटे का समय दिया जाता है । परीक्षा में प्रत्येक गलत उतर के लिए .25 मार्क्स काट लिए जायेंगे।

इस परीक्षा में आपको math, science, rajasthan gk, english grammer से 25-25 नंबर के 100 सवाल पूछे जाएंगे। एग्जाम में जल्दी सफलता पाने के लिए सिलेबस के अनुसार ही पढाई करनी चाहिए। यहां आपको पटवारी एग्जाम के सभी विषय की सूचि दी गई है

गणित – 25 सवाल- प्रत्येक सवाल 1 नंबर का होगा

विज्ञान – 25 सवाल –  प्रत्येक सवाल 1 नंबर का होगा

रीजनिंग – 25= 25 नम्बर

राजस्थान सामान्य ज्ञान 25 सवाल- 25 अंक

कुल सवालो की संख्या = 100

कुल अंक= 100

राजस्थान पटवारी एग्जाम की तैयारी से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

1. पटवारी एग्जाम की तैयारी टाइम टेबल बनाकर करनी चाहिए क्योंकि बहूत सारे स्टूडेंट सभी विषय के मामले में कन्फ्यूज्ड हो जाते है और इस कारण वह एग्जाम की तैयारी नहीं कर पाते है। रोजनां 8 से 10 घंटे की पढाई करके हर विषय की 2 घंटे से 3 घंटे हर विषय की पढाई करनी चाहिए।

2. पटवारी एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको अच्छी बुक्स को पढ़ना चाहिए। आपको बाजार में बहूत सर किताबे देखने को मिल जायेगी। आपको अपने टीचर्स विचार विमर्श करके एग्जाम के लिए बेस्ट बुक्स परचेस करनी चाहिए।

3. आपको ऑनलाइन एग्जाम के टेस्ट भी देने चाहिए इससे आपकी एग्जाम की तैयारी करने में आसानी होगी और आपकी स्पीड भी बढ़ जाएगी। आप जीकेटुडे की वेबसाइट के द्वारा भी पटवारी एग्जाम की तैयारी कर सकते है । इस वेबसाइट पर आपको मअतः, साइंस, राजस्थान gk से संबंधी सवाल मिल जायेंगे जिससे आप पटवारी एग्जाम की तैयारी कर सकते है।

4. आपको रोजाना 8 से 10 घंटे तक पढाई करनी है, 1 घंटे की पढाई के बाद 10 से15 मिनट के लिए आराम करना चाहिए। इससे आपके  शरीर को भी आराम मिलेगा और तनाव भी दूर होगा।

निस्कर्ष – उमीद करते है, की आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आप भी सरकारी नोकरी करना चाहते होतो आपको rajasthan patwari exam का फॉर्म जरुर्क भरना चाहिए। पटवारी एग्जाम से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप कमेंट करके पूछ सकते है । हम आपकी सहायता करने की पूरी कोसिस करेंगे।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *