जयपुर का इतिहास और जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल – jaipur history in hindi

जयपुर शहर अपनी विरासत संस्कृति को लिए राजस्थान ही नही पुरे भारत में जाना जाता है । जयपुर की हिस्ट्री में आपको शानदार राजपूतो के इतिहास के बारे में जानकारी देखने को मिलती है जिसमे आपको प्रचीन जयपुर के किलो, महलो, झीलों  के इतिहास के बारे में जानकारी मिलती है। जयपुर शहर को गुलाबी नगरी के नाम से भी जाना जाता है। jaipur history in hindi

जयपुर का निर्माण किसने करवाया था –  jaipur history in hindi

पेरिस शहर के नाम से प्रसिद्ध जयपुर शहर की स्थापना ग1727 में जयपुर के महाराज सवाई जयसिंह द्वितीय ने की थी। और 2019 में जयपुर शहर को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा मिला है।  जयपुर की सुरक्षा के लिए जयपुर का निर्माण करते हुवे इसमें 7 मुख्य द्वार बनाये गेट थे।  आपको जयपुर में प्रेवेश करने इन द्वारों से होकर गुजरना पड़ता था।  जयपुर शहर के इतिहास में किले और महलो को प्रमुखता से देखा जा सकता है क्योंकि यहाँ राजाओ का शासन हुवा करता था।

जयपुर का इतिहास 17 वि शताब्दी से सुरु होता है। राजपुताना में मुग़ल शासको का अंत हो चूका था। जयपुर में चारो और अराजकता का वातावरण का निर्माण होने लग गया। मुग़ल शासक अपनी रियासतो को छोड़कर भागने लगे थे । 17 सताब्दी के आसपास राजपूतो में एकता की भावना प्रबल थी। राजपूत महत्वाकांशी होने लगे और राजपूतो ने मुगलो की रियासतों पर कब्ज़ा कर रहा थे।

आमेर के किले पर राजपूतो का अधिकार था। राजपूतो की सकती बढ़ने के कारण राजपूतो ने अपनी राजधानी बदलने की सोची। जयपुर की सुनियोजित व्यवस्ता की तरफ आकर्षित होकर राजपूतो ने जयपुर को अपनी राजधानी बनाया।

छह शहरो को मिलकर बनाया गया था जयपुर शहर – jaipur history in hindi

जयपुर शहर को 6 गावो को मिलाकर बनाया गया था। अगर जयपुर के विकास की बात करे तो जयपुर में प्राचीन समय से ही- सड़क, नहरे, पानी का निकास, किले, और महलो का निर्माण किया गया था।

जयपुर को सुरक्षा के लिए जयपुर के 7 प्रवेश द्वारा बनाने के बाद जयपुर के चारो तरफ परकोटा बनाया गया था। परकोटे का निर्माण इस तरह किया गया था कि कोई अन्य रियासत का राजा या कोई मुग़ल शासक आक्रमण न कर सके। जयपुर शहर पर नज़र रखने के लिए पश्चिम में नाहरगढ़ के किले का निर्माण किया गया था। नाहरगढ़ किले को इस तरह बनाया गया था कि, इस किले से पूरे जयपुर शहर पर नज़र राखी जा सकती थी।

जयगढ़ दुर्ग -जयपुर की सुरक्षा के लिए जयपुर के शासक ने जयगढ़ किले पर एक कारखाने का निर्माण भी करवाया था। यहाँ पर मानसिंह ने बड़ी संख्या में सैन्य संसाधनो का निर्माण करवाया था। मानसिंह ने तोपो का निर्माण भी करवाया था यह जयबाण टॉप के नाम से जनि जाती थी। जब आप जयगढ़ दुर्ग देखने के लिए जाते हो तो आपको जयबाण टॉप आसानी से देखने को मिल जायेगी।

जयपुर शहर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे में जानकारी- best tourist place in jaipur.

जयपुर शहर अपनी संस्क्रति और विरासत को लिए हुवे भारत देश का एक बहूत बड़ा जिला है। जयपुर अपने महलो, किलो, इतिहास के लिए काफी पॉपुलर है। जयपुर में आपको बहूत सारे दर्शनीय स्थल देखने को मिल जायेगें। इन दर्शनीय स्थलों के निर्माण में बलुआ पत्थरो का खूब प्रयोग किया गया है। अगर हम जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे में बात करे तो हमें जयपुर जंतर मंतर, जयपुर हवा महल, जयपुर सिटी पैलेस, जयगढ़ दुर्ग जयपुर, बिड़ला मंदिर, आमेर का किला जयपुर में प्रसीद्ध स्थल है। वक़्त के साथ साथ जयपुर ने अपने स्वरुप में भी परिवर्तन कर लिए है। आज जयपुर की जनसँख्या 30 लाख के लगभग है। अब जयपुर शहर परकोटे से काफी बाहर तक फैल चुका है।  अब जयपुर में बड़ी बड़ी इमारते , शॉपिंग मॉल देखने को मिलते है। भारत के सबसे 10 बड़े शहरो में जयपुर का नाम गिना जाता है।राजस्थानी खाने में आपको दाल बाटी चूरमा , बाजरे की रोटी, आदि प्रमुख व्यंजनों में आते है।

निस्कर्ष: आज की पोस्ट में हमने जयपुर के इतिहास, और जयपुर की संस्कृति के बारे में जानकारी दी है। यह हर साल लाखों की संख्या में लोग घूमने के लिए आते है। अगर आप भी जयपुर में घूमने की योजना बना रहे और जयपुर का इतिहास, जयपुर के दर्शनीय स्थलों आदि के बारे में किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *