रेलवे में ड्राइवर बनने की पूरी जानकारी – loco pilot kaise bane

भारत में आज हर युवा सरकारी नोकरी करना चाहता है। ज़्यादातर विद्यार्थयो का सपना होता है कि वह लोको पायलट बने। लोको पायलट की नोकरी को इसलिए पसंद किया जाता है कि उसमें सेलरी बहूत ज़्यादा मिलती है। रेलवे में नोकरी करने का एक कारन यह भी है कि इसमें आपको आसानी से नोकरी मिल जाती है। के पदों पर हर महीने वेकैंसी निकलती रहती है। अगर आप भी लॉक पायलट बनना चाहते है तो आपको दो साल से रेलवे एग्जाम की तैयारी करनी पड़ेगी।

लोको पायलट को रेलवे ड्राइवर के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप भी रेलवे में नोकरी करना चाहते हो तो आपको रेलवे एग्जाम के फॉर्म भरने चाहिए। रेलवे बोर्ड हर साल ग्रुप c और ग्रुप d के पदों पर लाखों की संख्या में जॉब विज्ञापन जारी करता है। loco pilot को बी ग्रुप की श्रेणी में रखा गया है। बहूत से स्टूडेंट को रेलवे एग्जाम के फॉर्म भरने की में  परेशानियों का सामना करना  पड़ता है अगर आपको भी रेलवे बोर्ड की वैकेंसी का फॉर्म भरने में प्रॉब्लम आ रही है तो आप हमें कमेंट करके भी पूछ सकते है। यहाँ पर हम आपको रेलवे ड्राइवर बनने के बारे में पूरी जानकारी दे रहे है।

loco pilot kaise bane

क्या 12 वि पास भी लोको पायलट बन सकते है।लोको पायलट बनने के लिये क्या योग्यताय रखी गई है। loco pilot kaise bane

1. लोको पायलट बनने के लिए आपके पास आईटीआई का डिप्लोमा होना जरुरी है। अगर आपके पास 1 वर्षीय iti का डिप्लोमा है तब भी आप loco pilot के पदों पर आवेदन कर सकते हो।

2. रेलवे ड्राइवर बनने के लिए आपको कम से कम 12 क्लास पास करनी होगी। भारत सरकार से मान्यता प्राप्त किसी भी राज्य सरकार की स्कूल से 12 क्लास की मार्कशीट

3. Rscit computer course – ट्रैन driver बमबन्ने के लिए लिए आपके पास rscit computer course का डिप्लोमा होना जरुरी है। एग्जाम में भी कंप्यूटर से रेलटेड 5 सवाल पूछे जाएंगे।

4. आपके पास जाती प्रमाण पत्र होना जरुरी है। आप अपनी तहसिल में अपना जाती प्रमाण पत्र बना सकते है।

5 . मूल निवाश प्रमाण पत्र होना जरुरी है।

लोको पायलट के पदों पर आवेदन करने के लिए आयु क्या रखी गई है। loco pilot kaise bane

रेलवे ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको कम से कम 18 साल की उम्र पूरी करनी होगी। रेलवे बोर्ड अलग अलग पदों के लिए अलग अलग उम्रसीमा तय कर रखी है। लोको पायलट के पदों पर फॉर्म भरने के लिए कम से कम 18 साल और अधिकतम 28 साल की उम्र होना जरुरी है

हलाकि sc और st वालो को आयु सीमा में 3 वर्ष की कि छूट दे रखी है। sc और st वाले 31 वर्ष की उम्र तक लोको पायलट के पदों पर आवेदन कर सकते है।

लोको पायलट कैसे बने – loco pilot kaise bane

रेलवे में ड्राइवर बनने के लिए आपको रेलवे बोर्ड की एग्जाम देनी होगी। सबसे पहले आपको रेलवे एग्जाम का फॉर्म भरने होता है। रेलवे विभाग हर साल जॉब्स से रेलटेड पदों पर विज्ञापति जारी करता है। जब railway board लोको पायलट के पदों पर विज्ञापति निकले तब आपको इन पदों पर एग्जाम देनी होगी। एग्जाम ऑफलाइन परीक्षा के माद्यम से ली जायेगी। फिर आपको एग्जाम की तैयारी करनी होगी। अगर आपने एग्जाम परीक्षा पास कर ली तो आपको साइको टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

जो उमीदवार साइको टेस्ट को पास कर लेते है उनको रेलवे बोर्ड लोको पायलट के पदों पर नियुक्ति देता है। इसमें आपकी सुरु आती सेलरी 30 हज़ार के आसपास सुरु होती है।

रेलवे बोर्ड में लोको पायलट के पदों पर आवेदन किसे करे। loco pilot kaise bane

1. सबसे पहले अपनी राज्य जिले के रेलवे बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा।

2. यह पर आपको मेनू बार में अप्लाई फॉर जॉब्स बटन पर जाये

3. आपको यहाँ पर ग्रुप c ग्रुप d और लोको पायलट के पदों पर आवेदन करने से सम्बंदित यूआरएल दिखाई देगा। आपको loco pilot के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4. यहाँ पर आपको अपनी जानकारी सबमिट करके फॉर्म भरने है और चालान काटना है। अब आपका फॉर्म भरा जा चूका है । आपको एग्जाम की तैयारी करनी होगी।

निस्कर्ष – उमीद करते है कि आपको हमारी पोस्ट(loco pilot kaise bane) की जानकारी पसंद आई होगी। अगर आप सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे होतो आपको लोको पायलट के पदों पर फॉर्म जरूर भरना चाहिये। अगर आपको लोको पायलट के फॉर्म और एग्जाम मसे सम्बंधित किसी भी तरह की परेसानी आ रही ही तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *