बेरोजगारी भता का फॉर्म कैसे भरे – berojagari bhataa ka form kaise bhare

राजस्थान सरकार ने राज्य में बढ़ते हुवे बेरोजगारों की संख्या को देखते हुवे rajasthan berojgari bhatta की योजना की सुरुआत की है। इस योजना में सरकार राजस्थान में जो विद्यार्थी ba, b com, bsc, कर चुके है और जिन शिक्षित लोगो के पास रोजगार नहीं है उनको हर महीने 3500 रुपये की सहायता करेगी। rajasthan berojgari bhatta का फॉर्म भरने के बाद आपको 2 साल तक राजस्थान सरकार 3500 रूपए हर महीने के हिसाब से 72000 हज़ार रूपए देगी। इस yojana में महिलाओं को 500 रूपए की अधिक राशि दी जाती है। आप राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2020 का फॉर्म हमारे द्वारा बताये गए तरीके से भर सकते है। और इस योजना को rajasthan berojgari bhatta 2020 के नाम से जाना जाता है।

राजस्थान सरकार की इस योजना का फॉर्म आप online और offline दोनों तरीको से भर सकते है। आपको हमारी इस पोस्ट में बेरोजगारी भत्ते का फॉर्म भरने से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल जायेगी- berojgari bhatta registration, form last date etc.

rajasthan berojgari bhata ka aavedan kaise kare

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2020 के लिए योग्यता rajasthan berojgari bhatta 2020

अगर आप बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कर रहे होतो आपकी इसकी पात्रता के बारे में जानकारी हॉंक चाहिए। अगर आपको फॉर्म भरने है तो आपको बताये गए सभी रूल्स को मानना होगा तभी आपका फॉर्म सही तरीके से भरा जाएगा।

1. राजस्थान सरकार बेरोजगारी भत्ता शिक्षित  बेरोजगारी युवाओं को ही दे रही है ।अगर आप पहले से कोई रोजगार करते हो तो आपको यह फॉर्म नहीं भरना चाहिए।

2. राजस्थान बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म वही उम्मीदवार भर सकते है, जिसने पहले कभी किसी भी राज सरकार की इस योजना में फॉर्म नहीं भरा हो।

3. राजस्थान के अलावा अन्य किसी राज का निवासी इस योजना का फॉर्म नही भर सकता है। राजस्थान सरकार ने इस योजना को सिर्फ राजस्थान के लोगो के लिये ही लागू किया है।

4. अगर आपके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपए या इससे ज़्यादा है तो आप इस योजना में फ़ॉर नही भर सकता है। अगर आपके पास bpl कार्ड है तो आप आवेदन कर सकते है।

5. राजस्थान बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म भरने के लिए आपकी उम्र 21 से से ज़्यादा होनी चाहिए । या फिर 35 साल से कम आयु वाले लोग इस फॉर्म को भर सकते है।

6 . आप rajasthan बेरोजगारी भत्ते का फॉर्म तभी भर सकते है जब आपके पास ba, bcom और bsc की डिग्रीयां हो। अगर आप 12 वि पास हो तब भी इस फॉर्म को भर सकते हो लेकिन आपको 650 रुपये ही मिलेंगे।

 ताजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए डॉक्यूमेंट Rajasthan berojgar bhatta docement

1. इस योजना में फॉर्म भरने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए । पहचान पत्र और आधार कार्ड दोनों मेसे कोई एक

2. राजस्थान सरकार की इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास मूल निवाश प्रमाण पत्र होना चाहिए।

3.  भामाशाकार्ड/ जन आधार कार्ड

4. मोबाइल नंबर/ mail id

5. Sbi बैंक अकाउंट की जानकारी

राजस्थान बेरोजगारी भत्ते का फॉर्म कैसे भरे। rajasthan berojgari bhatta 2020 online registration

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से भरा जा सकता है आज की पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन फोरम भरने का तरीका बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2020 जा  फॉर्म भर सकते हैं। अगर आप राजस्थानी मैं किसी ईमित्र  सेंटर से फॉर्म भरते है तो आपको 350 रूपए देने होंगे। अगर राजस्थान सरकार एक बार आपके फॉर्म को पास कर देती है तो आपको हर महिंर 3000 और 3500 रूपए प्राप्त होगी।

1. राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2020 (rajasthan berojgari bhatta2020 )  का फॉर्म भरने के लिए आपको नीचे राजस्थान सरकार की वेबसाइट का url दिया गया है। या फिर आप गूगल में सर्च करके भी बेरोजगारी भत्ते के ऑनलाइन फॉर्म तक जा सकते हो।

,http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/

2.  जब आप राजस्थान सरकार की इस वेबसाइट पर जायेंगे तो आपको लॉगिन होने के लिए sso id मांगी जायेगी। बेरोजगारी भत्ते का फॉर्म भरने के लिए आपके पास sso id होना जरुरी है। अगर इस पोस्ट में sso id बनाने का तरीका सिख सकते है।

3. Sso id से लॉगिन होने के बाद आपको आपको वेबसाइट के मेनू में unemployment form submit के ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद आपको राजस्थान बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म मिलेगा आपको इसे सही से भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन को दबाकर अपना फॉर्म सबमिट कर सकते है।

नोट – फॉर्म में मूल निवाश, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, mail id, आदि सही तरीके से सब्मिट करना होगा।

अब आपका राजस्थान बेरोजगारी भत्ते का फॉर्म भर चूका है। जब सरकार आपके berojgari bhatta2020 फॉर्म को पास कर देती है तो आपको sbi बैंक अकाउंट में हर महीने 3000 रूपए जमा कर दिए जाएंगे।

निष्कर्ष – आज की पोस्ट में हमने (rajasthan berojgari bhatta 2020) राजस्थान बेरोजगारी भत्ता का online फॉर्म भरने के तरीके के बारे में बात की है। राजस्थान में हर साल बेरोजगारी की राशि काम या ज़्यादा होती रहती है। लड़को के लिए बेरोजगारी भत्ते के राशि 3000 और लड़कियों के लिए 3500 रूपए निर्धारित की गई है। अगर आप भी rajasthan berojgari bhatte का फॉर्म भरना चाहते हो या online फॉर्म भरने में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपकी सहायता करनी की पूरी कोसिस करेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *